इब्राहिमगंज मस्जिद परिसर में फ्री मेडिकल कैम्प
भोपाल :-आज रिमझिम-रिमझिम बरसात के बीच मस्जिद कमेटी इब्राहिमगंज हमीदिया रोड भोपाल व जमात-ए-इस्लामी शाहजहांबाद के सहयोग से आयोजित सर्व धर्म फ्री मेडिकल कैंप मैं बड़ी तादाद में मरीज़ों के चेकअप के साथ दवाइयां भी वितरित की गईं ।
आगामी 15 दिवस बाद इसी मस्जिद परिसर में दोबारा इससे बड़ा फ्री मेडिकल कैंप अन्य सुविधाओं के साथ लगाने का निर्णय भी लिया गया !